
फायर ब्रिगेड के जवानों ने गहरे कूंयें में गिरी गाय को सुरक्षित निकाला
चौबेपुर (चिरईगांँव) ब्लाक के समीप नवशहरी गांँव रुस्तमपुर में मनोज यादव के दरवाजे पर स्थित गहरे कूंयें में सोमवार को अचानक एक गाय गिर गयी। ग्रामीणों की सूचनां पर ब्लाक के पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर आर ए चौधरी पशु चिकित्सा कर्मियों के साथ मौके पहुंँचे।
उन्होंने ग्रामीणों के साथ काफी देर तक प्रयास करने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंँचकर फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला दिया।
पशुचिकित्साधिकारी ने गाय का उपचार कर दवाइयांँ दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डा दुर्गेश सिंह, फार्मासिस्ट उमेश कुमार पाण्डेय, प्रताप नारायण, उधम सिंह आदि उपस्थित रहे।