
ट्रैफिक, साफ-सफाई, सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था पर रहा विशेष जोर
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। श्रावण मास में मारकण्डेय महादेव धाम, कैथी में लगने वाले मासिक मेले को लेकर बुधवार को मंदिर परिसर में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था से लेकर दर्शन, ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह, सीओ सैदपुर अनिल, जिला पंचायत प्रतिनिधि अभय, विद्युत विभाग के एसडीओ अजित व जेई, विकास खंड चोलापुर के अधिकारी, ग्राम पंचायत विभाग व अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर समेत आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, बैरिकेडिंग, ट्रैफिक नियंत्रण, दर्शन पथ और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्हें मंदिर प्रबंधन समिति से समन्वय बनाकर कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।
विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन को लेकर बैरिकेडिंग और पार्किंग की व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सफाईकर्मी नियमित रूप से ड्यूटी पर रहें।
श्रावण मास के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी का पालन सुनिश्चित करें।
स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे दर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा बनाए गए मार्गों और नियमों का पालन करें। इससे सभी को सुरक्षित व सुगम दर्शन का लाभ मिल सकेगा।