
गौरा ऊपरवार स्थित प्राचीन मंदिर में दूरदराज़ से पहुंचे श्रद्धालु, की पूजा-अर्चना
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर क्षेत्र के गौरा ऊपरवार स्थित प्राचीन मौनी बाबा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में गुरु दर्शन व भंडारे का भव्य आयोजन किया गया।
सुबह से ही दूरदराज़ से श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंचने लगे थे। महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने मौनी बाबा के दरबार में हाज़िरी लगाई। मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भक्तों ने अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। भंडारे के आयोजन में मौनी बाबा परिवार से जुड़े रामबिलास, रामदुलार, शिववशंकर पाठक, रवि तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी सहित अनेक भक्तों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्ति का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं और मंदिर घंटियों की गूंज व मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा। स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेवा भाव से व्यवस्था संभाली।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हुए इस आयोजन ने क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया और सामाजिक एकता का संदेश भी दिया।