
रोटरी क्लब नॉर्थ ने बांटे 1000 पौधे, बच्चों ने ली संरक्षण की शपथ
वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण और ‘हरित काशी’ के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ ने सराहनीय पहल की। शुक्रवार को क्लब की अध्यक्ष रुचि भार्गव के नेतृत्व में लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में छात्रों के बीच 1000 पौधों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर हर छात्र को एक-एक पौधा प्रदान किया गया। छात्रों को न केवल पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया, बल्कि उनके संरक्षण एवं देखभाल का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि छात्र अपने लगाए गए पौधों की तस्वीरें प्रत्येक तीन महीने पर क्लब की वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं, जिसके उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल परवीन केसर, समन्वयक सौम्या, एवं शिक्षकगण भी मौजूद रहे। क्लब की ओर से एन.एन. दुबे, राजेश भार्गव, अतुल जायसवाल, सचिव शुभश्री जायसवाल, चित्रा मिश्रा, राकेश रस्तोगी, प्रीति अग्रवाल, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, डॉ. राकेश मोहन, सोनल भार्गव और संगीता अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने हरित टी-शर्ट पहनकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें हरियाली को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना रहा।