
सावन के पहले सोमवार पर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा चौबेपुर क्षेत्र
चौबेपुर (वाराणसी)। सावन मास के पहले सोमवार को लेकर शिवभक्तों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके पूर्व संध्या पर चौबेपुर क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में विशेष साज-सज्जा की गई है। शनिवार को कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव और गौरा उपरवार गंगा घाट से हजारों कांवरियों ने पवित्र गंगा जल भरकर त्रिलोचन महादेव धाम, जौनपुर सहित अन्य शिव मंदिरों की ओर प्रस्थान किया।
गंगा जल से भरी कांवर लेकर शिवभक्त ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ सड़कों पर निकल पड़े। पूरे मार्ग पर शिवमय वातावरण बन गया। चंद्रावती, मुनारी, कैथी सहित कई क्षेत्रों की सड़कें भक्तिमय रथ यात्रा जैसी दिखीं।
गौरतलब है कि सावन भर कैथी मार्कण्डेय महादेव, गौरीशंकर महादेव ढकवा सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। गंगा, गोमती और काशी से मोक्षदायिनी मां गंगा का जल लेकर शिवभक्त प्रतिदिन, विशेषकर सोमवार को, विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक हेतु पहुंचते हैं।
कांवरियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य टीम और स्वयंसेवी संस्थाएं भी सेवा कार्य में लगी हैं। श्रद्धालुओं में इस बार विशेष उमंग और उत्साह देखा जा रहा है।