
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठी काशी, प्रशासनिक अधिकारियों ने की कांवरियों पर पुष्पवर्षा
वाराणसी। देवों के देव महादेव की नगरी काशी में सोमवार को आस्था का अनुपम दृश्य देखने को मिला। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर जब कांवरियों के ऊपर पुष्पवर्षा हुई, तो संपूर्ण वातावरण “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा। यह दिव्य दृश्य देखकर हर कोई भाव-विभोर हो गया।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने श्रद्धालुओं पर पुष्पों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। अधिकारियों द्वारा किए गए इस सम्मान ने श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा भर दी। जैसे ही पुष्प श्रद्धालुओं पर बरसने लगे, उनका उत्साह दोगुना हो गया और पूरा वातावरण शिवमय हो उठा।
श्रद्धालुओं की लंबी कतारों, हर-हर गंगे और बम-बम भोले के जयकारों के बीच यह दृश्य मानो स्वर्गिक आभा बिखेर रहा था। प्रशासन द्वारा की गई यह आत्मीय पहल न केवल स्वागत का प्रतीक थी, बल्कि काशी की सांस्कृतिक गरिमा और आध्यात्मिक परंपरा की भी जीवंत मिसाल बनी।
सुरक्षा, सुविधा और सेवा के समन्वय से काशी ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि श्रद्धा और व्यवस्था जब एक साथ चलती हैं, तो तीर्थयात्रा एक अलौकिक अनुभव बन जाती है।