
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम, एसपी नेता आनंद चौरसिया ने परिजनों संग किया रुद्राभिषेक
चोलापुर (वाराणसी)। सावन मास के पहले सोमवार पर ग्रामीण अंचल के मोहाँव चौराहे स्थित प्राचीन सैनिकेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अलसुबह से ही हर-हर महादेव के जयघोष के साथ शिवभक्तों का तांता लग गया। जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर से बाहर तक देखी गईं।
श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, धतूरा, आक और गंगाजल से शिवलिंग का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव आनंद चौरसिया ने अपने परिवार संग मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। उन्होंने कहा कि सावन भगवान शिव की उपासना का श्रेष्ठ महीना है और इस दौरान की गई पूजा विशेष फलदायी होती है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर में अधिकारियों की मौजूदगी बनी रही और दर्शनार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया।