
शिवभक्तों को बांटा गया शरबत, लस्सी और मिष्ठान, सेवा में जुटे रहे यादव बंधु
वाराणसी। सावन मास के प्रथम सोमवार को काशी नगरी शिवमय हो उठी। बाबा विश्वनाथ के दरबार में जलाभिषेक को उमड़े कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सेवा में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने स्तर से योगदान दिया।
इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश सचिव एवं हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अमित यादव के नेतृत्व में कैंट विधानसभा क्षेत्र में श्रद्धालुओं के बीच शरबत, लस्सी एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में प्रयागराज से आए संदीप यादव, श्रीप्रकाश यादव, महेश यादव, सम्मी यादव व पंकज यादव सहित अनेक युवाओं ने सहभागिता निभाई।
हर-हर महादेव के जयघोष के बीच आयोजन स्थल पर दूर-दराज से आए हजारों शिवभक्तों का स्वागत गर्मजोशी से किया गया। आयोजनकर्ताओं ने इसे सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि राम, रहीम और शिव सभी मानवता के प्रतीक हैं। सेवा, सहभाव और समर्पण ही समाजवादी विचारधारा की पहचान है।
श्रद्धालुओं ने इस सेवा भावना की सराहना करते हुए आयोजकों के प्रति आभार जताया। सावन के पहले सोमवार पर काशी की यह सेवा परंपरा एक बार फिर मिसाल बनकर सामने आई।