
सराय वैद्य की जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों की मुसीबत, पानी व कीचड़ से हाल बेहाल
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
बरसठी (जौनपुर)। बरसठी ब्लॉक के मानिकपुर ग्राम सभा अंतर्गत सराय वैद्य गांव की हालात बद से बदतर होती जा रही है। जरौना-बारीगांव मार्ग पर जिला पंचायत द्वारा निर्मित यू-आकार की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर गांव का गोबर, कचरा और कीचड़ जमा है, जिससे ग्रामीण नरक जैसी स्थिति में जीवन यापन को मजबूर हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह जलजमाव है, नाली की व्यवस्था न होने से गंदा पानी रास्ते पर ही बहता रहता है। सैकड़ों घरों में रहने वालों को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है। हालात यह हैं कि न तो कोई वाहन सुचारू रूप से गुजर सकता है और न ही पैदल चलना आसान है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह वही रास्ता है जिससे कुछ दिन पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनिल पाठक, माननीय धनंजय सिंह ‘प्रिन्सू’ और कई गणमान्य व्यक्ति गुजर चुके हैं, लेकिन गांव की स्थिति पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी जौनपुर से मांग की है कि सराय वैद्य की सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए और साथ ही नाली का निर्माण भी कराया जाए, ताकि बरसात में पानी की निकासी सुनिश्चित हो सके।
जनता का आरोप है कि बरसठी व मछलीशहर ब्लॉक की कई सड़कें लंबे समय से जर्जर हैं, लेकिन जिला पंचायत द्वारा कोई ठोस पहल अब तक नहीं की गई है। जनता ने चेताया कि अगर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।