
सपाइयों ने प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का किया भव्य स्वागत
चौबेपुर (वाराणसी)। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का मंगलवार को गाजीपुर जाते समय कैथी टोल प्लाजा पर सपाइयों ने माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया। वे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने गाजीपुर जा रहे थे।
स्वागत के दौरान मीडिया से बातचीत में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा और एनडीए सहयोगियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को नहीं मानती, यही कारण है कि उसके नेता संविधान के अनुसार बात नहीं करते। सपा की लड़ाई किसानों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं के अधिकारों के लिए है, जो संविधान में निहित हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश को सही दिशा में ले जाना है तो संविधान के रास्ते पर चलना ही होगा।
श्यामलाल पाल ने विश्वास जताया कि वर्ष 2027 में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के समर्थन से समाजवादी पार्टी सत्ता में वापसी करेगी।
इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय सचिव (लोहिया वाहिनी) एडवोकेट गोविंद सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, कन्हैया लाल यादव, चंदन यादव, राकेश यादव, महेश सेठ समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।