
विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ
वाराणसी। रोटरी क्लब ऑफ वाराणसी नॉर्थ द्वारा काशी को हरित बनाने की दिशा में चलाया जा रहा “हरित काशी” अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। इसी क्रम में क्लब अध्यक्ष रुचि भार्गव के नेतृत्व में मंगलवार को सनबीम स्कूल वरुणा परिसर में 1000 पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जापान से आई छात्रा कीटो को पौधा भेंट कर की गई, जो विभिन्न देशों की सांस्कृतिक विनिमय योजना के अंतर्गत वाराणसी आई हैं। इसके उपरांत स्कूल के विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए और उन्हें न सिर्फ पौधे लगाने बल्कि उसकी देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी भी दी गई।
प्रत्येक छात्र को तीन-तीन महीने के अंतराल पर पौधों के साथ अपनी फोटो क्लब की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया, जिसके आधार पर उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य डॉ. अनुपमा मिश्रा, समन्वयक गौतम मिश्रा सहित शिक्षकगण और क्लब के सदस्य एन.एन. दुबे, राजेश भार्गव, सचिव शुभश्री जायसवाल, राकेश रस्तोगी, डॉ. डॉली श्रीवास्तव, डॉ. राकेश मोहन, शैलेन्द्र श्रीवास्तव व वर्षा श्रीवास्तव मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने ‘हरित काशी’ को समर्पित हरित रंग की टी-शर्ट पहनकर अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
क्लब का उद्देश्य न केवल पौधरोपण करना है, बल्कि उन पौधों की दीर्घकालीन सुरक्षा सुनिश्चित कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाना है।