तीन दिवसीय मेगा बिजली समाधान शिविर 17 से आयोजित
चौबेपुर (वाराणसी)। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विद्युत वितरण खंड चिरईगांव की ओर से तीन दिवसीय मेगा बिजली समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चिरईगांव स्थित विद्युत कार्यालय पर आयोजित होगा।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि शिविर में लेदूपुर, छाही, जाल्हूपुर, गरथौल, उगापुर, रौनाकला, चोलापुर, पलहीपट्टी, सिंधौरा, क्राइस्ट नगर (आयर) एवं उन्दी उपकेंद्रों से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली से जुड़ी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया जाएगा।
शिविर में नए कनेक्शन, लोड वृद्धि, बिल संशोधन, मीटर संबंधी खराबी, विधा परिवर्तन, बिजली चोरी से जुड़े राजस्व निर्धारण, बकाया बिल जमा करने तथा ओटीएस योजना से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
अधिकारियों ने क्षेत्रीय उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएं और अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें।