
कैथी में राजकीय होमियोपैथी अस्पताल के निर्माण का रास्ता साफ, भूमि चिन्हित
चौबेपुर (वाराणसी)। छह वर्षों से भवन की अनुपलब्धता के चलते अस्थायी रूप से संचालित हो रहे राजकीय होमियोपैथी चिकित्सालय कैथी के स्थायी भवन निर्माण का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है। बुधवार को राजस्व विभाग, होमियोपैथी विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने ग्रामवासियों की उपस्थिति में विवादित भूमि का समाधान कर उसे चिन्हित किया।
गौरतलब है कि यह अस्पताल लगभग 50 वर्ष पूर्व कैथी गांव में स्थापित हुआ था। कई वर्षों तक इसका संचालन किराए के भवन में होता रहा, लेकिन भवन न होने के कारण पिछले 6 वर्षों से यह चिकित्सालय चंद्रावती गांव के पंचायत भवन से संचालित हो रहा था। इससे कैथी सहित आसपास के ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
वर्ष 2023 में तत्कालीन जिलाधिकारी राज लिंगम द्वारा कैथी गांव में स्थित आबादी की एक भूमि को चिन्हित कर उसे विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया था। लेकिन भूमि के वास्तविक हस्तांतरण में विलंब तथा कुछ अस्थायी अवैध कब्जों के कारण भवन निर्माण शुरू नहीं हो सका।
अब अधिकारियों की सक्रियता से भूमि विवाद का निस्तारण कर निर्माण कार्यदायी संस्था को तत्काल भवन निर्माण शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। चिकित्सालय की गांव में वापसी की खबर से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों ने शासन व प्रशासन के प्रति आभार जताया।