
एसपी कार्यालय में जनसुनवाई, शिकायतों के निस्तारण को लेकर दिए गए सख्त निर्देश
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। इस दौरान भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, थानों की लापरवाही, आपराधिक शिकायतों सहित विभिन्न मामलों में फरियादियों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं।
एसपी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पक्ष और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि “जनता की शिकायतों का समाधान करना पुलिस विभाग की सर्वोच्च जिम्मेदारी है, इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
जनसुनवाई के दौरान कई पीड़ितों को मौके पर ही राहत दिलाने का भरोसा दिलाया गया।
इस जनसुनवाई कार्यक्रम की निगरानी एडीजी जोन वाराणसी एवं यूपी पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा भी की गई। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनशिकायतों को संवेदनशीलता के साथ लिया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।