
राजभर समाज से जुड़े दो मंत्रियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर एफआईआर
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
भदोही। प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री अनिल राजभर और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर साइबर थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फेसबुक पर “बाहुबली शिवा सिंह राजपूत” नामक प्रोफाइल से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें दोनों मंत्रियों के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस को यह शिकायत भदोही पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर प्राप्त हुई, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए आईटी एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो में टिप्पणी करने वाला युवक भदोही जनपद का रहने वाला बताया गया है। मंगलवार रात करीब आठ बजे एफआईआर दर्ज की गई और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
साइबर सेल इस पूरे प्रकरण की तकनीकी पहलुओं के साथ गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी जनप्रतिनिधि के विरुद्ध अभद्र भाषा या अशोभनीय सामग्री का प्रयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।