
सीरिस्तो गांव में सर्पदंश से महिला की मौत, समय पर इलाज न मिलने से गई जान
चौबेपुर (वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सीरिस्तो गांव में बुधवार देर शाम खाना बनाते समय सर्पदंश की शिकार हुई एक महिला की मौत हो गई। प्राथमिक उपचार के अभाव में महिला की जान नहीं बच सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीरिस्तो गांव निवासी बाबूलाल कनौजिया की पत्नी गीता देवी (उम्र लगभग 50 वर्ष) बुधवार की शाम घर पर अकेली थीं और रसोई में भोजन बना रही थीं। इसी दौरान जब उन्होंने अलमारी से मिर्च का डिब्बा निकालने के लिए हाथ बढ़ाया, तभी पीछे से एक जहरीले सांप ने उनके पैर में काट लिया।
दुर्भाग्यवश घटना के समय घर पर कोई नहीं था और गीता देवी ने समय रहते किसी को जानकारी नहीं दी। जब देर रात उनके बेटे सुमित और दिवाकर घर लौटे, तब उन्होंने मां की हालत देखी और सर्पदंश की जानकारी मिलने पर तुरंत झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए। जब वहां हालत में सुधार नहीं हुआ तो रात में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजनाथ राम ने बताया कि यदि समय पर अस्पताल लाया गया होता तो महिला की जान बचाई जा सकती थी।
मृतका के परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटों और दो बेटियों की शादी हो चुकी है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गीता देवी के पति बाबूलाल कनौजिया महाराष्ट्र के नासिक में मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना पर वे घर के लिए रवाना हो चुके हैं।
चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। गांव में शोक की लहर है।