
गंगा तट पर विकसित हो रहा आकर्षक और शिक्षाप्रद सार्वजनिक स्थल
वाराणसी। नगवां स्थित संत रविदास स्मारक एवं पार्क का सुंदरीकरण कार्य तेजी से प्रगति पर है। वर्ष 1997 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती द्वारा उद्घाटित यह पार्क अब एक आधुनिक और बहुउपयोगी स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य न केवल स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है, बल्कि बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए मनोरंजन और स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों की सुविधाएं उपलब्ध कराना भी है।
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना के तहत पार्क को नए रूप में सजाया-संवारा जा रहा है।
उद्यान विशेषज्ञ निशांत कुमार सिंह ने बताया कि पार्क में बच्चों के लिए आधुनिक प्ले जोन, युवाओं व बुजुर्गों के लिए ओपन जिम, और संत रविदास जी के जीवन पर आधारित सूचना केंद्र की स्थापना की जा रही है।
पार्क में पहले से स्थापित संत रविदास जी की प्रतिमा के पास अब उनकी जीवनी, शिक्षाएं और उनसे जुड़ी पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी, जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग उनके आध्यात्मिक योगदान को गहराई से समझ सकें।
नवीन झूले, हरियाली, वॉकिंग ट्रैक, और व्यायाम उपकरणों की उपलब्धता से यह पार्क एक बार फिर स्थानीय निवासियों का पसंदीदा स्थान बनने की ओर अग्रसर है।
परियोजना का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूर्ण होने की उम्मीद है।
यह पहल न केवल संत रविदास की विरासत को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि वाराणसी में आने वाले पर्यटकों के लिए एक शांत, स्वच्छ और ज्ञानवर्धक वातावरण प्रदान करने का प्रयास भी है।