
स्व. अनंत दुबे की स्मृति में रक्तदान शिविर, 51 यूनिट रक्त एकत्र
वाराणसी। स्वर्गीय अनंत दुबे की पुण्यतिथि पर रविवार को गिलट बाजार स्थित ट्राई एस क्लासेस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अभ्युदय सेवा समिति की ओर से आयोजित इस शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ ने रक्तदान को मानवता की सर्वोच्च सेवा बताया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। ऐसे में युवाओं को आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।
शिविर में स्वामी हरशंकरानंद ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर, वाराणसी की तकनीकी टीम ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप दुबे ने की, जबकि मंच संचालन दिलीप दुबे और अनुराग सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर अमिताभ दूबे, सिंटू पांडेय, विपिन पांडेय, धर्मेंद्र सिंह गौतम, अभिषेक सिंह, आशीष सिंह बादल, शशिभूषण सिंह, अरविन्द सिंह, विकास तिवारी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
रक्तदान करने वाले सभी दाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देना था।