
एसीपी सारनाथ और थाना प्रभारी ने बढ़ाया जन संवाद, हेल्पलाइन उपयोग पर दिया जोर
चोलापुर (वाराणसी)। क्षेत्र के धरसौना स्थित रविदास पार्क प्रांगण में रविवार को एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह एवं थाना चोलापुर प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद की संयुक्त पहल पर एक प्रशासनिक जनसुनवाई कैंप का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। प्रशासन ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए तत्काल निस्तारण की प्रक्रिया आरंभ की।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को बताया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों का समाधान थाना दिवस पर संबंधित राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जाएगा।
कैंप के दौरान एसीपी विजय प्रताप सिंह ने नागरिकों को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि छोटे से छोटे मामलों में भी नागरिक बेझिझक पुलिस से संपर्क करें, प्रशासन सदैव उनके साथ है।
इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस जनता के सहयोग से ही बेहतर सेवा दे सकती है। जन संवाद के इस अवसर पर उन्होंने समस्याओं के त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
यह कैंप प्रशासन और आमजन के बीच विश्वास और पारदर्शिता को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास के रूप में देखा गया।