चोलापुर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान शीतलता देने की व्यवस्था की मांग तेज
चोलापुर (वाराणसी)। श्रावण मास में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए कांवड़ लेकर निकले श्रद्धालु, चोलापुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण रास्तों से डीजे की थाप पर गाते-बजाते गुजरते नजर आए। लेकिन इन श्रद्धालुओं को तेज धूप और गर्मी से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने इस स्थिति को देखते हुए शासन-प्रशासन से अपील की है कि प्रमुख कांवड़ मार्गों पर पानी का छिड़काव कराया जाए। उनका कहना है कि दोपहर की चिलचिलाती धूप में सड़कें तपकर अंगार जैसी हो जाती हैं, जिससे नंगे पांव चलने वाले कांवरियों को भारी तकलीफ होती है।
जनप्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि यदि मार्गों पर जल टैंकरों द्वारा समय-समय पर छिड़काव कराया जाए तो कांवरियों को शारीरिक राहत मिलेगी और वे श्रद्धापूर्वक व सुरक्षित रूप से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
श्रद्धालुओं की आस्था, स्वास्थ्य और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन से इस मांग पर गंभीरता से विचार करने का अनुरोध किया गया है।
स्थानीय लोगों का मानना है कि श्रावण मास में कांवरियों की सेवा धार्मिक कर्तव्य के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।