
डा सविता मेमोरियल वालीबाल क्षेत्रीय प्रतियोगिता
रामनगर आजाद क्लब मल्लहिया ने बी बी डी एस टेकारी को २१-१४,२१-१५ से हराकर क्षेत्रीय प्रतियोगिता जीती। करीब ८४ टीम के बीच आजाद क्लब मल्लहिया ने सुश्रुत क्लब आई को तथा बीबीडीएस टेकारी सुश्रुत क्लब डेंटल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
बहुत ही रोमांचक मुकाबले में क्षेत्र की जनता ने आनन्द लिया। फाइनल मैच श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह (अध्यक्ष वालीबाल एसोसिएशन वाराणसी) की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
क्षेत्रीय विजेता को ७०००/- तथा उपविजेता को ५०००/- नगद तथा व्यक्तिगत पुरस्कार अध्यक्ष डॉ तेजबली सिंह व सचिव अमूल्य सिन्हा ने प्रदान किया। इसके तुरंत बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। जिसके देर-रात तक चलने का उम्मीद है।
प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से ब्रम्हानंद पाठक, राकेश पाठक,संजय पटेल, मनभरन यादव, सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ,सतीश श्रीवास्तव, नुरूल शेख, कौस्तुभ “साकेत”, विभव प्रकाश सिंह, डा नेहरू सिंह, राजेन्द्र प्रसाद जी,डा सत्यप्रकाश जी संतराम पटेल आदि ने शिरकत किया।अमूल्य सिन्हा सचिव सुश्रुत क्लब रामनगर वाराणसी