
बिजली विभाग और गोस्वामी समिति ने लिया समन्वय से कार्य करने का निर्णय
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। श्रावण मास के दौरान मार्कंडेय महादेव धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को 24 घंटे सुचारू और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर मंगलवार को मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पावर हाउस उगापुर के बिजली विभाग के अधिकारी और गोस्वामी समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता गोस्वामी समिति के अध्यक्ष बजरंगी गिरी ने की। इस अवसर पर बिजली विभाग की ओर से जेई आदित्य पांडेय, एसडीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर गोपाल यादव एवं इंतयार जी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चौबीसों घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति का आश्वासन दिया।
बैठक में समिति के मंत्री संतोष कुमार गिरी, उपाध्यक्ष चंद्रभान गिरी, अनिल गिरी, प्रेमनाथ गिरी, मुन्ना गिरी सहित समस्त गिरी समाज के सदस्य शामिल रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी तकनीकी समस्या की स्थिति में बिजली विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करेगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। समिति और विभाग द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समन्वय के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।