
श्रावण की त्रयोदशी पर कैथी में उमड़ा आस्था का सैलाब, महादेव पर अर्पित हुआ श्रद्धा का गंगाजल, आसमान से बरसे पुष्प
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। श्रावण मास की पावन त्रयोदशी तिथि पर कैथी स्थित पौराणिक मार्कण्डेय महादेव धाम में श्रद्धा और भक्ति का विराट संगम देखने को मिला। सुबह होते ही हर-हर महादेव और बोल बम के गगनभेदी जयघोषों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। हाथों में गंगाजल लेकर कांवरिए और भक्तगण दूर-दूर से पैदल चलकर भगवान शिव के दरबार में पहुंचे और विधिवत जलाभिषेक कर शिव कृपा की कामना की।
इस आध्यात्मिक उल्लास के बीच एक दिव्य क्षण तब आया जब आकाश में मंडराते हेलीकॉप्टर से मंदिर प्रांगण में पुष्पवर्षा आरंभ हुई। गुलाब और गेंदा के फूलों की वर्षा जैसे ही भक्तों पर हुई, पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। पुष्पों की इस वर्षा ने श्रद्धालुओं के रोम-रोम में भक्ति की लहर भर दी। लोग हाथ जोड़कर शिव नाम का जाप करते रहे, आंखों से आनंदाश्रु बहते रहे।
गोस्वामी समिति के अध्यक्ष बजरंगी गिरी ने बताया कि “श्रावण मास में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की यह परंपरा भाजपा सरकार के कार्यकाल में आरंभ हुई है, जो अब हर वर्ष श्रद्धालुओं की आस्था का एक प्रतीक बन चुकी है।”
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियाँ की गई थीं। पुलिस बल, PAC और स्वयंसेवकों की तैनाती से सुरक्षा के साथ-साथ सुगम दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित की गई। मंदिर परिसर और आसपास साफ-सफाई व ट्रैफिक नियंत्रण के भी विशेष प्रबंध रहे।
श्रावण की यह त्रयोदशी न केवल शिवभक्तों के लिए एक यादगार आध्यात्मिक अनुभव बन गई, बल्कि यह दिन यह भी दर्शा गया कि जब श्रद्धा और व्यवस्था एक साथ चलें, तो धार्मिक आयोजनों की भव्यता और गरिमा नई ऊंचाइयों को छूती है।