
गंगा नदी में साथी को धक्का देकर गिराने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। गैर इरादतन हत्या के एक मामले में वांछित चल रहे तांतेपुर गांव निवासी विशाल यादव उर्फ बंगड़ू (19 वर्ष) को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मिल्कोपुर अंडरपास के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बीते 20 जुलाई को गंगा नदी में नाव यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई थी। उसी दौरान गुस्से में आकर विशाल यादव ने अपने ही साथी विक्रम को धक्का दे दिया, जिससे वह नदी में गिर पड़ा। काफी खोजबीन के बाद भी विक्रम का कोई पता नहीं चल पाया।
घटना के बाद विक्रम के परिजनों ने थाने में तहरीर दी, जिस पर चौबेपुर थाने में विशाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश में एक पुलिस टीम गठित की गई थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।