
नेत्र परीक्षण शिविर में 68 लोगों की जांच, 18 मोतियाबिंद मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। भंदहां कला स्थित आशा ट्रस्ट केंद्र पर बुधवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट और वाराणसी के प्रतिष्ठित आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में कुल 68 लोगों ने आंखों की जांच कराई।
परीक्षण के दौरान 18 लोगों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिन्हें अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन, लेंस प्रत्यारोपण और चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। चयनित मरीजों को बृहस्पतिवार को अस्पताल में आवश्यक जांच के बाद ऑपरेशन के लिए भर्ती किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को शुक्रवार को अस्पताल की बस से पुनः आशा केंद्र पहुंचाया जाएगा।
आर. जे. शंकरा अस्पताल की ओर से शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अलका यादव, नेत्र सहायक नीलू पाल एवं ओमनी, सामुदायिक आउटरीच एडमिन संदीप सिंह के नेतृत्व में टीम मौजूद रही।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से ऐसे नेत्र परीक्षण शिविर हर माह के चौथे बुधवार को आयोजित किए जाएंगे। आगामी शिविर 20 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
शिविर के सफल संचालन में प्रदीप सिंह, दीन दयाल सिंह, अरुण पाण्डेय, सौरभ चंद्र, रमेश प्रसाद और बृजेश कुमार सहित अन्य लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।