
विद्यालय में बच्चों ने जीवंत की आज़ादी के नायकों की गाथा
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती में बुधवार को महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आज़ाद के जीवन से जुड़े विविध प्रसंगों को मंच पर प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को देश की आज़ादी के संघर्ष और क्रांतिकारियों के बलिदान से परिचित कराना था। विद्यालय की शिक्षिका डॉ. सुमन कुमारी ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और प्रेरणा का संचार करते हैं।
बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित शिक्षकगणों और अभिभावकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।