
113 वर्षों की प्रतीक्षा हुई पूरी, शहीद पथ पर बनेगा भवन, एक वर्ष में होगा निर्माण कार्य पूरा
लखनऊ। प्रदेश सरकार के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने बुधवार को शहीद पथ स्थित ग्राम हरिहरपुर में विभाग के नए मुख्यालय भवन का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
इस अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा कि विभाग को यह भवन 113 वर्षों से प्रतीक्षित था। उन्होंने बताया कि इस भवन के बन जाने से विभागीय कार्यों में न केवल तेजी आयेगी, बल्कि कार्य निष्पादन में दक्षता और पारदर्शिता भी सुनिश्चित हो सकेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि भवन निर्माण का कार्य एक वर्ष से पहले ही पूर्ण कर लिया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
श्री जायसवाल ने कहा कि यह भवन विभागीय नवाचार और नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।