
आईआईटी मद्रास से परास्नातक, 99.95 प्रतिशत अंकों के साथ चयन
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण तब आया जब हरमन माइनर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अंबिका प्रसाद गौड़ के सुपुत्र तन्मय गौड़ का चयन राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) में हुआ। तन्मय ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 99.95 प्रतिशत अंक अर्जित कर उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है।
तन्मय ने स्नातक की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से तथा परास्नातक की शिक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास से पूरी की है। इस सफलता के पश्चात अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए भारत सरकार की ओर से स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
उनकी इस उपलब्धि से परिवार, विद्यालय एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है। शिक्षकों व शुभचिंतकों ने तन्मय को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।