
मुनारी की बहू की उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी) मुनारी ग्राम सभा निवासी अधिशासी अभियंता गौतम सिंह की पत्नी गरिमा सिंह ने ऑल इंडिया स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय न्यायालयीय विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर (गुजरात) में आयोजित नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट-2025 की एलएलबी ऑनर्स परीक्षा में ऑल इंडिया प्रथम रैंक प्राप्त कर गांव और जिले का मान बढ़ाया।
गरिमा सिंह की इस उल्लेखनीय सफलता की जानकारी होते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने उनके ससुर, भाजपा नेता हरेन्द्र प्रताप सिंह के आवास पर पहुंचकर मिठाई बांटी और गरिमा सिंह को ढेरों शुभकामनाएं व बधाइयां दीं।
उल्लेखनीय है कि गरिमा सिंह का चयन नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी, गांधीनगर के प्रतिष्ठित पाठ्यक्रम एलएलबी ऑनर्स में हुआ है, जिसमें उन्होंने पूरे भारत में प्रथम स्थान हासिल किया है।
गांववासियों ने इसे क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि गरिमा सिंह जैसे प्रतिभाशाली युवाओं से आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी।