
मारकण्डेय धाम दर्शन को निकला युवक लापता, राजवाड़ी पुल पर मिला जूता; नदी में जारी है तलाश
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। मारकण्डेय महादेव धाम दर्शन के लिए घर से निकला युवक दो दिन से लापता है। शुक्रवार की देर शाम राजवाड़ी पुल के पास युवक का एक जूता लावारिस हालत में मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है।
आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर निवासी मोहित सोनी (22) गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मारकण्डेय महादेव मंदिर कैथी दर्शन को जाने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार को राजवाड़ी पुल के पास युवक का जूता पड़ा मिला, जिससे अनहोनी की आशंका और गहरा गई।
मोहित के पिता रविंदर सेठ ने बताया कि उनका बेटा 12वीं तक पढ़ाई कर चुका है और उनके साथ ज्वेलरी की दुकान पर हाथ बंटाता था। वह हाल ही में नौकरी की तैयारी कर रहा था। गुरुवार को मंदिर जाने की बात कहकर निकला, लेकिन फिर घर नहीं लौटा।
चौकी प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि युवक के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। राजवाड़ी पुल के आसपास गोमती नदी में स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई जा रही है।
परिजन युवक के साथ अनहोनी की आशंका से व्याकुल हैं और लगातार खोजबीन में लगे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।