
U.P.M.S.R.A. की वार्षिक इकाई अधिवेशन सम्पन्न, आलोक मिश्रा अध्यक्ष और धीरज श्रीवास्तव बने सचिव
वाराणसी। उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन (U.P.M.S.R.A.) का वार्षिक इकाई अधिवेशन रविवार को पराड़कर स्मृति भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साथी आलोक मिश्रा ने की, जिन्हें अधिवेशन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं, धीरज श्रीवास्तव को पुनः सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
अधिवेशन का शुभारंभ संस्था के ध्वज वंदन और अध्यक्षीय भाषण से हुआ।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में दवा विक्रेता समिति के जिला सचिव श्री संजय सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष श्री अतुल जैन, LIC यूनियन से साथी नारायण चटर्जी, तथा U.P.M.S.R.A. के राज्य पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश सचिव व रीजनल कन्वेनर साथी आर.एम. राय, स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी कॉ. रघुवंश उपाध्याय एवं स्टेट वाइस प्रेसिडेंट कॉ. रजनीश कांत पाठक उपस्थित रहे।
कॉमरेड संपूर्णानंद पांडेय ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
सभा को संबोधित करते हुए अतिथियों ने दवा उद्योग की बदलती परिस्थितियों, मेडिकल प्रतिनिधियों के कार्यस्थल की चुनौतियों, और उनकी सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने संगठित संघर्ष और संवाद को ही समाधान का मार्ग बताया।
सचिव धीरज श्रीवास्तव ने अधिवेशन में अपने कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभा ने ध्वनि मत से पारित किया। कोषाध्यक्ष बालेन्द्र बहादुर सिंह ने वित्तीय रिपोर्ट सभा के समक्ष रखी, जिसे भी सर्वसम्मति से अनुमोदन मिला।
नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार घोषित की गई: अध्यक्ष: आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष: कुश सिंह एवं अवधेश तिवारी, सचिव: धीरज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष: बालेन्द्र बहादुर सिंह।
अन्य कार्यकारिणी सदस्य: सर्वसम्मति से चयनित
अधिवेशन संगठन की अब तक की गतिविधियों की समीक्षा और आगामी संघर्ष व विस्तार की रणनीति के लिए एक सशक्त मंच बना। U.P.M.S.R.A. अपने सदस्यों के अधिकारों, सम्मान और कार्यस्थल की गरिमा के लिए प्रतिबद्ध है।