
चौबेपुर/चिरईगांँव रुस्तमपुर गॉंव में विवाहिता मोनी मौर्य पत्नी सुजीत मौर्य उम्र 26 वर्ष नें बीती रात्रि बुधवार को फांँसी के फंदे पर झूल कर अपनीं जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार मृतिका विवाहिता की शादी कुछ माह पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही पति/पत्नी में अनबन चल रही थी। बीते बुधवार की रात्रि में कीसी बात को लेकर पति से कहा सुनी कर अपनें कमरे में चली गई। परिजन कुछ घण्टे बाद पहुँचे तो विवाहिता फंदे लटकी देखकर परिजन आवक रह गये। सूचना पर पहुचीं चौबेपुर पुलिस नें शव को अपनें कब्जे में ले लिया। इस बाबत थाना प्रभारी चौबेपुर काशी नाथ उपाध्याय नें बताया कि मृतिका के पिता के लिखित सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।