
पचास गांवों में पौधरोपण अभियान शुरू, प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में जागरूकता का संचार
वाराणसी। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर सीटीएमएस पब्लिक स्कूल, भगतुआ में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पौधरोपण के माध्यम से प्रकृति से जुड़ाव को सशक्त करना था।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से आसपास के 50 गांवों में 500 से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया, जिसका क्रियान्वयन भी उसी दिन से शुरू कर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर वंदना से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथों में पौधे लेकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, पेंटिंग, कविता, भाषण, निबंध और सामान्य ज्ञान जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 10 ‘ब’, कक्षा 6 और कक्षा 4 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पेंटिंग में अदिति रविबंशी, अलिशा, सोनाक्षी और आदर्श उपाध्याय की कलाकृतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। चार्ट प्रतियोगिता में यथार्थ सिंह, खुशी प्रजापति और प्रियांशी पांडे ने प्रकृति को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।
अर्पिता और साक्षी ने अपने भाषणों में प्राकृतिक संरक्षण का संदेश दिया, जबकि मनीष विश्वकर्मा और नंदनी ने जल और जीवन के संबंध को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। सुहानी और मेधाक्षी की कविताओं ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इच्छा, सोनाली, प्रियांशू और स्वरा ने अपनी जानकारी से सभी को प्रभावित किया। निबंध लेखन में पलक कन्नौजिया और प्रियंका यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
इस संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा शिक्षिका अंजलि दूबे द्वारा तैयार की गई, जबकि मंच संचालन अमित उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम की सफलता में समस्त शिक्षकगणों का अहम योगदान रहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अमितेश तिवारी, प्रधानाचार्या ज्योति तिवारी, नीतू सिंह, सुनीता चौधरी, मनोज सिंह, उदय प्रताप, अंकुर चौबे, पूजा राय, मानवेन्द्र उपाध्याय, आकृति यादव, अनुकृति, खुश्बू और आकांक्षा सहित कई गणमान्य जन एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से बच्चों को न केवल प्रकृति से जोड़ने का प्रयास किया गया, बल्कि उन्हें यह भी सिखाया गया कि हर छोटा कदम पृथ्वी के संरक्षण की दिशा में बड़ा परिवर्तन ला सकता है।