
सिकरौल निवासी मनोज वर्मा ने लगाया फांसी का फंदा, बीस वर्षों से चल रहा था इलाज
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल मोहल्ले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां रहने वाले 49 वर्षीय मनोज कुमार वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
परिजनों के अनुसार, मनोज कुमार वर्मा चार भाइयों में सबसे छोटे थे और करीब बीस वर्षों से मानसिक बीमारी से पीड़ित थे। उनका इलाज लंबे समय से मानसिक चिकित्सालय से चल रहा था। रोज़ की तरह जब सोमवार सुबह परिजन जागे, तो मनोज के कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर उन्हें चिंता हुई।
दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी जब कोई उत्तर नहीं मिला, तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा। मनोज पंखे से लटकते नजर आए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं पूरे मोहल्ले में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे लोगों के लिए यह घटना एक गंभीर संदेश छोड़ती है कि समय पर सहानुभूतिपूर्ण देखभाल और निरंतर चिकित्सा परामर्श कितना आवश्यक है।