
मंदिरों में पूजन-अर्चन, अखाड़ों में जुटे पहलवान और दर्शक
चौबेपुर (वाराणसी)। मंगलवार को क्षेत्र में नाग पंचमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। भोर से ही श्रद्धालु भगवान शिव और नाग देवता की पूजा-अर्चना में जुटे रहे। लोगों ने नाग देवता को दूध और लावा अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि एवं रक्षा की कामना की।
गांवों के मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने दूध-लावा अपने घरों में भी छिड़का। पर्व के अवसर पर बच्चों के लिए झूले, खिलौने और मिठाइयों की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखने को मिली।
इधर नाग पंचमी के अवसर पर परानापुर, गौरा ऊपरवार, धौरहरा, रजवाड़ी समेत दर्जनों गांवों के परंपरागत अखाड़ों में दंगल का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने अखाड़ों की सफाई कर उन्हें विशेष रूप से सजाया। दिन भर पहलवानों के दांव-पेंच देखते ही बन रहे थे। दंगल प्रतियोगिताओं में युवाओं के साथ बुजुर्गों की भी अच्छी भागीदारी रही।
कुश्ती प्रतियोगिता में जब युवा पहलवान मैदान में उतरे तो दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। कई स्थानों पर पूर्व के नामचीन पहलवान भी उपस्थित रहे, जिन्होंने युवाओं को मार्गदर्शन दिया और उत्साहवर्धन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि नाग पंचमी सिर्फ धार्मिक पर्व ही नहीं बल्कि सामाजिक मेल-जोल और सांस्कृतिक परंपरा को भी जीवित रखने का माध्यम है। पर्व ने एक बार फिर गांवों की परंपरा और उत्सवधर्मिता को जीवंत कर दिया।