
प्राथमिक विद्यालय सलारपुर पहुंचे डीएम, विस्थापित परिवारों को दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए प्राथमिक विद्यालय सलारपुर में संचालित राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां रह रहे विस्थापित परिवारों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी सबसे पहले बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के किनारे पहुंचे और जलस्तर की स्थिति का अवलोकन किया। नायब तहसीलदार ने उन्हें आसपास के प्रभावित क्षेत्रों व संभावित खतरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी यदि और बढ़ा, तो विद्या विहार इंटर कॉलेज में अतिरिक्त विस्थापित परिवारों के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो लोग अपने मकान की ऊपरी मंजिलों पर रह रहे हैं, उन्हें भी खाने-पीने की सामग्री समय से उपलब्ध कराई जाए। राहत शिविरों को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के लिए उन्होंने एसडीएम सदर को निर्देशित किया और कहा कि किसी भी पीड़ित को राहत या सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सलारपुर में मौजूद रजिस्टर की जांच की और देखा कि कितने परिवार वहां रह रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों से सीधे संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन हर स्थिति में उनके साथ है। किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलभराव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और चूना डालने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रभावित परिवारों से नियमित संवाद बनाकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाए।
साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई बाढ़ के कारण बाधित न हो।निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अमित कुमार, तहसीलदार, नगर निगम के अधिकारी और क्षेत्रीय पार्षद सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।