
लगातार बारिश से जौनपुर बेहाल, मंदिरों में भी भरा पानी
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर । रविवार की सुबह से हो रही रिमझिम बारिश ने एक ओर जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं दूसरी ओर शहरवासियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। लगातार बारिश से गोमती नदी का जलस्तर बढ़कर साढ़े नौ फीट के पार पहुंच गया है। नदी का पानी किनारे स्थित मंदिरों में घुसने लगा है। बाबा गोमतेश्वर महादेव मंदिर परिसर जलमग्न हो गया है। श्रद्धालु पानी में घुसकर शिवलिंग तक पहुंच रहे हैं और जलाभिषेक कर रहे हैं।
नगर क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नालियों की सफाई न होने के चलते बारिश का पानी गलियों और घरों में घुस गया है।
लाइन बाजार, इशापुर, ओलंदगंज, परमानतपुर मार्ग, पुरानी बाजार, शाहगंज रोड व रूहट्टा सहित कई क्षेत्रों में सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। आमजन घुटनों तक भरे पानी में आवाजाही को मजबूर हैं।
शहर में सीवर लाइन डालने के लिए की गई खुदाई भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। कई स्थानों पर गड्ढों में पानी भरने से सड़कों के धंसने का खतरा बढ़ गया है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
हर बार की तरह इस बार भी बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल दी है। जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी राकेश कुमार, सुग्गू व नसीम अहमद ने बताया कि वर्षों से बारिश में यही हाल होता है। प्रशासन हर बार आश्वासन देता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकलता।
नगरवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि जलनिकासी की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त की जाए और लंबे समय के लिए समाधान सुनिश्चित किया जाए।