
गंगा, वरुणा और नाद नदी के उफान से कई गांव जलमग्न, संपर्क टूटा, चारे की किल्लत से पशुपालक परेशान
चौबेपुर (वाराणसी) चौबेपुर क्षेत्र में गंगा, वरुणा और नाद नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि के चलते कई गांवों का अन्य क्षेत्रों से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। पिपरी, लक्ष्मीसेनपुर और टेकरी गांव बाढ़ की चपेट में आकर टापू में तब्दील हो चुके हैं।
प्रशासन ने पिपरी गांव में राहत के लिए तीन नावों की व्यवस्था की है, लेकिन अन्य प्रभावित गांवों तक अब तक कोई सहायता नहीं पहुंच सकी है। पिपरी गांव चारों ओर से पानी से घिर चुका है, जिससे ग्रामीणों को शहर व अन्य गंतव्यों तक पहुंचने के लिए मठिया और हरिहरपुर के रास्ते नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
बाढ़ का पानी मठिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में भी घुस गया है, जिससे शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। धौरहरा गांव में भी पानी भर जाने से नारेपार और भोगलापार का बाजार से संपर्क कट गया है।
पिपरी गांव की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर दी गई है, वहीं पानी में सांप-बिच्छू जैसे जीव-जंतु निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिससे फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं।
सबसे अधिक संकट पशुपालकों पर मंडरा रहा है। पिपरी, लक्ष्मीसेनपुर और टेकरी जैसे बाढ़ग्रस्त गांवों में पशुओं के लिए चारे की भारी किल्लत हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र राहत सामग्री और चारे की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।