
नेवढ़िया लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर : थाना नेवढ़िया क्षेत्र में हुई लूट की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थाना नेवढ़िया, मड़ियाहूं, बरसठी, स्वाट टीम और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी, हथियार और अन्य सामान बरामद हुए हैं।
पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से कुल ₹8,46,600 की नकदी, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो मिस फायर कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने कुशल रणनीति और तकनीकी सहायता के जरिए इस घटना का पर्दाफाश किया। अपराधियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी और बरामदगी को लेकर पुलिस विभाग ने इसे बड़ी सफलता माना है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।