
ग्राम प्रधान सन्नी सिंह ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रशासन से मदद की अपील
चौबेपुर (वाराणसी)। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते चौबेपुर क्षेत्र के बर्थराकला स्थित पंडितपुरा और राजभर बस्ती सहित अन्य इलाकों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच गया है। जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के पानी के साथ-साथ जहरीले जीव-जंतु भी घरों में घुसने लगे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। हालात बिगड़ते देख कई परिवारों ने सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन शुरू कर दिया है।
ग्राम प्रधान सन्नी सिंह ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “गांव के हर एक व्यक्ति के साथ खड़ा हूं। जो भी मदद होगी, वह तत्काल की जाएगी।”
उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि बर्थराकला गांव की ओर शीघ्र ध्यान दिया जाए। बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री, सुरक्षित ठिकाना और पशुओं के लिए चारे की तत्काल व्यवस्था कराई जाए।
ग्रामीणों ने भी सरकार और प्रशासन से मांग की है कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य तेज किया जाए ताकि समय रहते स्थिति को संभाला जा सके।