
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर चौबेपुर बाजार गुलजार, समाजसेवी अजय अकेला की अनोखी पहल
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर (वाराणसी)। रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को चौबेपुर बाजार में खराब मौसम के बावजूद खरीदारी की रौनक देखने को मिली। महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक राखी, उपहार और मिठाइयों की खरीदारी की। बाजार में रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानें और मिठाई की खुशबू ने त्यौहार का माहौल और भी खुशनुमा बना दिया।
इसी बीच, बाजार में राखी की दुकान लगाए समाजसेवी अजय अकेला ने एक अनोखी पहल करते हुए असहाय और दिव्यांग बहनों को निःशुल्क राखियां भेंट कीं। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन केवल रक्षा सूत्र बांधने का पर्व नहीं, बल्कि बहनों के मान-सम्मान की रक्षा का संकल्प भी है। यही कारण है कि वे हर वर्ष ऐसे जरूरतमंद बहनों की सहायता करते हैं।
अजय अकेला की इस पहल की क्षेत्रीय लोगों ने सराहना करते हुए इसे सराहनीय सामाजिक कार्य बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।