
खोइरी-जमालापुर मार्ग पर पेड़ गिरने से जाम, राहगीर परेशान
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
बरसठी। बधवा-जमालापुर मार्ग पर खोइरी गांव स्थित पाल बस्ती के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा बबूल का पेड़ सड़क पर गिर गया। लगातार हो रही रिमझिम बारिश से पेड़ की जड़ें कमजोर हो गई थीं, जिसके कारण यह अचानक सड़क पर आ गिरा।
पेड़ गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और करीब आधा किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दोपहिया और छोटे वाहन चालकों को निकलने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पेड़ की डालियां काटकर रास्ता साफ करने का प्रयास करने लगे।
खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं पहुंची थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय-समय पर पेड़ों की कटाई और देखभाल होती तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। ग्रामीणों ने प्रशासन से मार्ग जल्द बहाल कराने की मांग की है।