
पुलिस लाइन परिसर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन आवासीय परिसर में बुधवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।
मृतक की पहचान 21 वर्षीय विशाल सिंह, पुत्र रविंदर सिंह, निवासी टी-वन ब्लॉक मकान संख्या 29, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह नशे की लत से जूझ रहा था और मानसिक रूप से परेशान था। घटना पुलिस लाइन के अस्तबल के पास स्थित एक खंडहर में हुई, जहां उसने रस्सी के सहारे फांसी लगाई।
परिजनों की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और विशाल को दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रविंदर सिंह चंदौली जनपद में पुलिस विभाग में तैनात हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।