
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में नहीं चली नेतागिरी, एसीपी ने दर्ज कराया मुकदमा
वाराणसी। गोदौलिया क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय व्यापार मंडल से जुड़े नेता सरफराज नवाज की पैरवी काम नहीं आई। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने कार्रवाई रोकने की नेता की मांग को सिरे से खारिज करते हुए फोन पर ही कड़ी फटकार लगाई और बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया।
जानकारी के अनुसार, सरफराज नवाज एक दुकानदार के पक्ष में पुलिस से कार्रवाई रोकने की पैरवी कर रहे थे। लेकिन एसीपी ने स्पष्ट कहा कि अतिक्रमण अभियान में कोई हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बताया जाता है कि गोदौलिया इलाके में दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण के कारण श्री काशी विश्वनाथ मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के मद्देनज़र कमिश्नरेट पुलिस लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही है।