
धर्मेंद्र यादव सिंटू बने सपा जिला सचिव, कार्यकर्ताओं में हर्ष
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
हरहुआ (वाराणसी) : समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के डोमनपुर-शंकरपुर निवासी धर्मेंद्र यादव सिंटू को जिला कार्यकारिणी में जिला सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के अनुमोदन पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़ पहलवान’ ने नियुक्ति की घोषणा की।
पार्टी कार्यालय अर्दली बाजार में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ता रहे सिंटू पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।
नियुक्ति पर सिंटू ने कहा कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाएंगे। मौके पर सुजीत यादव लक्कड़, आनंद मौर्या, संतोष यादव बबलू, राजेश यादव नत्थू, हरिशंकर विश्वकर्मा, डॉ. फैसल रहमान, अमरनाथ यादव, अखिलेश यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), गोपाल पाण्डेय समेत कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।