
गंभीर बीमारियों के इलाज में जरूरतमंदों की करेगी मदद : योगी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित जरूरतमंदों के इलाज में राज्य सरकार पूरी मदद करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि मरीज निःसंकोच अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं, खर्च की व्यवस्था सरकार करेगी।
रविवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने वालों से सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अनुमानित लागत जल्द तैयार कर शासन को भेजी जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक निस्तारण हो, ताकि किसी को परेशानी न हो। उन्होंने जमीन कब्जा या दबंगई की शिकायतों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए संवाद को प्राथमिकता देने को कहा।
एक महिला की गुहार पर सीएम ने उसे जमीन का पट्टा देने का आदेश दिया।
लखनऊ में सर्वदलीय बैठक उधर, विधानमंडल के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले रविवार को विधान भवन में सर्वदलीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री ने की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई। मंत्री सुरेश खन्ना समेत अन्य नेता मौजूद रहे।