
पुराने हवाई अड्डे के पास खेत में मिली युवती की लाश, इलाके में सनसनी
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के राजवाड़ी स्थित पुराने हवाई अड्डे की हवाई पट्टी के पास सोमवार सुबह अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। करीब 11 बजे भदंहा कला गांव के पास खेत में ग्रामीणों ने शव देखा और तत्काल कैथी चौकी पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही चौबेपुर थाना और कैथी चौकी पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार, युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष आंकी जा रही है।
मौके पर पहुंचे एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर अजीत वर्मा और चौकी इंचार्ज अनिल कुमार ने हालात का जायजा लिया। एसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शव पर चोट के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। आशंका है कि युवती को जहरीला पदार्थ दिया गया हो। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शव की शिनाख्त और मौत की वजह सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।