
चौबेपुर पुलिस नें दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
चौबेपुर (वाराणसी) अपराध पर अंकुश लगाते हुये चौबेपुर पुलिस नें दो फरार चल रहे वारंटी शंकर यादव उम्र 55 वर्ष निवासी चौबेपुर, दूसरा पांचू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी चौबेपुर को मुखबिर की सूचनां पर उनके घर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
धारा 138 बी विद्युत अधिनियम के तहत कर्यवाही करते हुये न्यायालय भेज दिया। वहीं गिरफ्तारी टीम में थानाप्रभारी नीरिक्षक विद्याशंकर शुक्ल, उपनीरिक्षक विजयशंकर यादव व शिवप्रकाश वर्मा आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।