
कैबिनेट मंत्री ने कुष्ठ रोगियों को बांटे कम्बल व मिठाइयांँ
चौबेपुर/चिरईगांँव कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर नें कोहरे ठंढक के मौसम को देखते हुये बुधवार को संकटमोचन कुष्ठ आश्रम पहुंँचे । वहांँ स्वास्थ लाभ कर रहे पचास कुष्ठ रोगियों में कम्बल व मिठाइयांँ बांटी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा सरकार समाज के सभी लोगों का बिना किसी भेद-भाव के मदद कर रही है। गरीबों की सेवा के लिये पार्टी की प्रतिबद्धता है।
इस अवसर पर उनके प्रतिनिधि संजय सिंह, गौरव सिंह, देवमणि तिवारी, धर्मेन्द्र पटेल, प्रकाश राजभर आदि लोग मौकेपर उपस्थित रहे।