
लाभार्थियों को तलाश कर सम्मानित कर रहा मोदी का गारण्टी रथ-अनिल राजभर
चौबेपुर/चिरईगांँव प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करने के लिये आज जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये उनका गारण्टी रथ गांँव-गांँव घूम कर लाभार्थियों का सम्मान कर रहा है। अनिल राजभर नें बुधवार चिरईगांँव ब्लाक के ग्राम पंचायत तोफापुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विचार ब्यक्त करते हुये उक्त बातें कही ।
उन्होंने कहा कि पहले लोग अपने काम के लिये अधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर काटते-काटते थक जाते थे लेकिन आजादी के बाद पहली बार मंत्री व अधिकारी गांँव में जाकर पात्र लाभार्थियों की तलाश कर उन्हें योजनाओं से संतृप्त करने का काम कर रहे हैं।
कार्यक्रम में ब्लाक के बीडीओ राजेश बहादुर सिंह ने क्षेत्रीय कर्मचारियों की ओर से विभिन्न विभागों की ओर से पात्र लाभार्थियों की तैयार सूंचीं को पढ़ा और वहां उपस्थित लोगों का पंजीकरण कराया। मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कैविनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, कमलेश मौर्या, गौरव सिंह, अजय पाण्डेय, प्रकाश राजभर, देवमणि तिवारी आदि ग्रामवासी मौकेपर उपस्थित रहे।